हम कंप्यूटर को कैसे सीखे
आज के समय में सब कुछ डिजिटल कंप्यूटर सब्जेक्ट में पढाई कर के कंप्यूटर में अपना करियर बना सकते है कुछ लोग कंप्यूटर में हैकर बनना चाहते है तो कुछ कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है लकिन क्या आप जानते है की एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बन्ने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और कैसे आप कंप्यूटर के बारे में अच्छे से सिख सकते है की एक कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने ? जिनसे की पूरी जानकारी कैसे ले इसमें परफेक्ट एक्सपर्ट बनना या इसमें जीनियस बनना कोई एक दिन का काम नहीं है एक कंप्यूटर जीनियस बनने के लिए आपको कई महीने या तक की कई साल भी लग सकते है ये सब निर्भर करते है की आपको कंप्यूटर फील्ड में कितनी रूचि है और रोज आप कंप्यूटर सिखने में कितना समय देते है और ऐसे में कई लोग तो बिना कंप्यूटर में डिग्री पूरी करे भी कंप्यूटर में जीनियस बन जाते तो आप भी सोचते होंगे की कैसे एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बना इसके लिए किस तरह की पढाई हमें करना चाहिए 10th के बाद या फिर 12th के बाद आइये जान लेते है कुछ ट्रिक्स जिन्हें आप फॉलो कर सकते है कंप्यूटर एक्सपर बनने के लिए.
कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनेकंप्यूटर की सामान्य जानकारी ले
अगर आप अभी स्कूल के स्टूडेंट है और आगे जाके आप एक कंप्यूटर मास्टर (Computer master) बनना चाहते है लेकिन फ़िलहाल आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं आता है सबसे पहले आपको कंप्यूटर के बेसिक्स के बारे में जानना बेहद जरुर है जैसे की कंप्यूटर क्या है कैसे चालू होता है कंप्यूटर में रैम (Ram) क्या होता है हार्ड डिस्क होता है किस तरह कंप्यूटर में पासवर्ड लगाये इत्यादि तो स्टार्ट में आप कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम चलाना सीखे तो इसके लिए आप चाहे तो किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में सिख सकते है या फिर आप कंप्यूटर लेकर भी सिख सकते है
सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना सीखे
एक कंप्यूटर एप्क्सेर्ट को सिर्फ एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना नहीं आता बल्कि उसे कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान होता है जैसे की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Window operating system) ,मैक ओएस (Mac OS) ,काली लिनक्स ( Kali Linux) इत्यादि इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपको पता होना चाहिए इन्हें चलाना आना चाहिए तो आप इन ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके इन सभी ओएस (OS) की जानकारी ले सकते है ताकि अगर आपसे कोई किसी भी कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम हो तो आप उससे आसानी से ठीक कर सके
कंप्यूटर प्रॉब्लम को ठीक करने की कोशिश करे
एक कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) या मास्टर का काम यही होता है की उसे कंप्यूटर के बारे में सारी जानकारी हो और कंप्यूटर में किसी भी तरह के प्रॉब्लम यानि खराबी को आसानी से ठीक कर सके तो ऐसे में आपके सामने जो भी कंप्यूटर से रिलेटेड प्रॉब्लम आता है तो उन्हें ठीक करने की कोसिस करे अगर आपसे ठीक नही हो रहा तो कोसिस करे की इन्टरनेट की मदद लेइन्टरनेट में आपको सारे हल मिल जायेंगे किसी भी तरह के कंप्यूटर प्रॉब्लम की , इसके अलावा अगर आपके दोस्त या परिवार के किसी के कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रॉब्लम आती है तो उसे ठीक करने की कोसिस करे और उन्हें उनका सलूशन बताये इसके आपका कंप्यूटर में एक्सपीरियंस (Experience) बढे और बाद में कभी दुबारा वो प्रॉब्लम आपके सामने आएगा तो आप आसानी से उस प्रॉब्लम को ठीक कर्दोगे बिना किसी इन्टरनेट की मदद के
एक कंप्यूटर जीनियस या फिर कहे कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer expert) रोजाना नयी नयी चीजों के बारे में ज्ञान लेता है ऑनलाइन ब्लॉग (Online Blog) आर्टिकल्स पढ़ के और इन्टरनेट में वीडियोस देख कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में जहा से उन्हें कई चीजों के बारे में पता चलता है जो उन्हें पता नहीं होत तो अगर आपको भी बनना है एक कंप्यूटर मास्टर तो आपको भी रोजाना कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े ब्लॉग को पढना चाहिए और वीडियोस भी देखने चाहिए जिए आपका नॉलेज रोजाना बढ़ता जायेगा और आने वाले समय में आपको कंप्यूटर के बारे काफी अच्छा ज्ञान होगा.
|
Monday, 17 June 2019
computer kaise sikhe ! कंप्यूटर कैसे सीखे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thank You for Comment