स्वास्थ्य सम्बन्धित नारे लेखन
स्वास्थ्य सम्बन्धित नारे लेखन जिसके माध्यम से आप स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता फैला सकते हो ! तो चले जाने -
स्वास्थ्य नारे लेखन |
1. स्कूल शौचालय का हो उपयोग, मिटे गंदगी , भागे रोग !
2.खाने के पहले ,शौच के बाद, साबुन से धोये अपने हाथ !
3. शौचालय रखरखाव की जब बारी,हम सबकी होती जिम्मेदारी !
4. हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना !
5.गांधीजी के सपनो का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे !
6.बापू का घर-घर पहुचे सन्देश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश !
7.चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान !
8.जहाँ रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई !
9.कदम से कदम बढ़ाते जाओ, स्वच्छता की तरफ मिलकर जुट जाओ !
10. खूबसूरत होगा देश हर छोर, क्यूंकि हम करेंगे सफाई चारो ओर !
11. स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण है !
स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत |
12.प्रत्येक व्यक्ति को स्वय स्वच्छता कामगार होना चाहिए !
13. स्वच्छता ईश्वरीयता के समकक्ष है !
13. स्वच्छता ईश्वरीयता के समकक्ष है !
14.गाँव-गाँव गली-गली ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनाएंगे
15.स्वच्छता से करेंगे ऐसा काम, हो जाए पुरे विश्व में अपना नाम !
15.स्वच्छता से करेंगे ऐसा काम, हो जाए पुरे विश्व में अपना नाम !
16.स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान , तभी तो बनेगा मेरा प्यारा भारत देश महान !
17. लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है !
18.स्वच्छता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है !
19.स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ
19.स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ
स्वास्थ्य ही सेवा है ! |
20.सफाई से जिसने नाता तोडा , खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा !
21. साफ़-सफाई अपनाना है , भारत को स्वच्छ बनाना है !
22. स्वस्थ्य माहौल स्वस्थ लोगो को बनाता है !
23.साफ़ सफाई पर दे ध्यान | यही है अच्छे स्वास्थ्य की पहचान !
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ ! |
24.पहले रखेगे अपने शरीर का ध्यान, फिर तभी कर सकेगे सारे काम
25.जो लोग करते खुद की साफ सफाई, फिर उन्हें नही लेनी पड़ती है दवाई !
26.यदि स्वास्थ्य के प्रति है जागरूक, तभी कर सकते है सफल जीवन का रुख !
!! धन्यवाद !!
MY FACEBOOK PAGE
No comments:
Post a Comment
Thank You for Comment