स्वास्थ्य सम्बन्धित नारे लेखन
स्वास्थ्य सम्बन्धित नारे लेखन जिसके माध्यम से आप स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता फैला सकते हो ! तो चले जाने -
![]() |
स्वास्थ्य नारे लेखन |
1. स्कूल शौचालय का हो उपयोग, मिटे गंदगी , भागे रोग !
2.खाने के पहले ,शौच के बाद, साबुन से धोये अपने हाथ !
3. शौचालय रखरखाव की जब बारी,हम सबकी होती जिम्मेदारी !
4. हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना !
5.गांधीजी के सपनो का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे !
6.बापू का घर-घर पहुचे सन्देश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश !
7.चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान !
8.जहाँ रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई !
9.कदम से कदम बढ़ाते जाओ, स्वच्छता की तरफ मिलकर जुट जाओ !
10. खूबसूरत होगा देश हर छोर, क्यूंकि हम करेंगे सफाई चारो ओर !
11. स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण है !
![]() |
स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत |
12.प्रत्येक व्यक्ति को स्वय स्वच्छता कामगार होना चाहिए !
13. स्वच्छता ईश्वरीयता के समकक्ष है !
13. स्वच्छता ईश्वरीयता के समकक्ष है !
14.गाँव-गाँव गली-गली ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनाएंगे
15.स्वच्छता से करेंगे ऐसा काम, हो जाए पुरे विश्व में अपना नाम !
15.स्वच्छता से करेंगे ऐसा काम, हो जाए पुरे विश्व में अपना नाम !
16.स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान , तभी तो बनेगा मेरा प्यारा भारत देश महान !
17. लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है !
18.स्वच्छता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है !
19.स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ
19.स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ
![]() |
स्वास्थ्य ही सेवा है ! |
20.सफाई से जिसने नाता तोडा , खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा !
21. साफ़-सफाई अपनाना है , भारत को स्वच्छ बनाना है !
22. स्वस्थ्य माहौल स्वस्थ लोगो को बनाता है !
23.साफ़ सफाई पर दे ध्यान | यही है अच्छे स्वास्थ्य की पहचान !
![]() |
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ ! |
24.पहले रखेगे अपने शरीर का ध्यान, फिर तभी कर सकेगे सारे काम
25.जो लोग करते खुद की साफ सफाई, फिर उन्हें नही लेनी पड़ती है दवाई !
26.यदि स्वास्थ्य के प्रति है जागरूक, तभी कर सकते है सफल जीवन का रुख !
!! धन्यवाद !!
MY FACEBOOK PAGE
No comments:
Post a Comment
Thank You for Comment