Saturday, 27 July 2019

July 27, 2019

पे मैनेजर: जुलाई का वेतन विपत्र बनाने हेतु आवश्यक सुझाव

पे मैनेजर: जुलाई का वेतन विपत्र बनाने हेतु आवश्यक सुझाव

https://bhaveshverma12.blogspot.com/
पे मैनेजर 




प्रत्येक माह हम नियमानुसार वेतन पे मैनेजर के माध्यम से बनाते है। माह जुलाई का वेतन बनाते समय विशेष सावधानी की आवश्यकता है क्योंकि माह जुलाई के वेतन के साथ सभी अधिकारियों/शिक्षकों/कार्मिकों की वेतन वृद्धि (Increment) देय होती है।

(प्रोबेशन कार्मिकों को उनके प्रोबेशन अवधि समाप्त होने पर आगामी जुलाई से वेतन वृद्धि देय होती है)


    जुलाई के वेतन निर्माण के समय वेतनवृद्धि के कारण पे मैनेजर पर प्रभावित होने वाले निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना अतिआवश्यक है । जुलाई का वेतन बिल बनाते समय ध्यान रखने योग्य बिंदु –

    • वेतन वृद्वि के अनुसार जीपीएफ एवं आरपीएमएफ की स्लेब अनुसार कटौति करें।
    • वेतन विपत्र के साथ (जीए-92) सामयिक वेतन वृद्वि का प्रपत्र भी संलग्न करें।
    • सेवा पुस्तिका मे वेतन वृद्वि का इन्द्राज अवश्य करें।

    • पै.मैनेजर पर सभी कार्मिकों के वेतन मे वेतन वृद्वि का इन्द्राज करें।
    • पै.मैनेजर पर वेतन परिवर्तित करने पर तकनिकी कारण से कुछ कार्मिकों के मकान किराया भी स्वतः ही वेतन के बराबर हो रहा है। अतः सभी प्रविष्टियों की सावधानीपूर्वक आवश्यक रूप से जॉच करें।
    • पै-मैनेजर पर वेतन परिवर्तित करने पर तकनिकी कारण से कुछ कार्मिकों के एनपीएस की कटौति राशि अपडेट नहीं हो रही है। अतः सभी प्रविष्टियों की सावधानी पूर्वक आवश्यक रूप से जॉच करें।
    • सभी कार्मिकों के आयकर की कटौति नियमानुसार आनुपातिक रूप से करें।-
    • राज्य बीमा की कटौती में वृद्धि होने पर आगामी मार्च माह में कटौती की जाएगी।
    • वेतन वृद्धि से कार्मिकों के सीसीए में भी बढ़ोतरी हो सकती है अतः जांच करे।
    • वेतन वृद्धि में सभी राजपत्रित अधिकारियों के अचल सम्पति की सूचना ऑनलाइन अपलोड कर देने से सम्बंधित प्रमाण पत्र भी अंकित करना अनिवार्य है।
    नोट- किसी भी प्रकार का विरोधाभास होने पर राज्य सरकार द्वारा आदेश ही मान्य होंगे।
    https://bhaveshverma12.blogspot.com/
    BHAVESH VERMA
    धन्यवाद !!

    Monday, 15 July 2019

    July 15, 2019

    *FREE TEXT BOOK(FTB)* की एंट्री *शाला दर्पण* पर कैसे करें?

    *FREE TEXT BOOK(FTB)* की एंट्री *शाला दर्पण* पर कैसे करें?


    _*Step by Step समाधान*_


    शाला दर्पण पर FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री स्कूल लॉगिन के अंदर *SCHEME* टैब में *फ्री टेक्स्ट बुक (FREE TEXT BOOK)* में करनी है।


    *नोडल एवं स्कूल* लॉगिन दो प्रकार की एंट्री की जानी है
    👉नोडल पर *BOOK* की डिमांड की जा चुकी हैं, यहाँ बुक्स प्राप्त होने के बाद कि एंट्री के बारे में बताया जा रहा हैं।
    *FREE TEXT BOOK* पर क्लिक कीजिए
    आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे👇👇
    👉 *FTB New Demand By Nodal*(नोडल हेतु)
    👉 *FTB New Received By Nodal*(नोडल हेतु)
    👉 *FTB New Distribution By Nodal*(नोडल हेतु)
    👉 *FTB New Profile* (स्कूल हेतु)
    👉 *FTB New Received By School*(स्कूल हेतु)
    👉 *New Distribution By School*(स्कूल हेतु)
    👉जहाँ नोडल लिखा हुआ है उनकी एंट्री नोडल स्कूल से होगी।
    👉सर्वप्रथम *FTB New Demand By Nodal* पर क्लिक करते है
    यहाँ से बुक्स की डिमांड ऑनलाइन की जा चुकी है, क्लास एवम सब्जेक्ट के अनुसार बुक्स डिमांड करने का कार्य यहाँ से किया जाएगा।

    *अभी बुक डिमांड को लॉक किया हुआ है।*
    ( डिमाण्ड ऑनलाइन करने हेतु मुख्य बिंदु- 1. PEEO पंचायत नोडल क्षेत्र के समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) |2. शहरी FTB नोडल विद्यालय अपने परिक्षेत्र (CBEO कार्यालय द्वारा मैप्ड) समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) | 3. किसी पुस्तक की डिमांड गलत प्रविष्ट होने की स्थिति में Reset बटन पर क्लिक करें | 4. किसी पुस्तक की डिमांड शून्य होने की स्थिति में पुस्तक डिमांड फील्ड को रिक्त सेव करें|(शून्य न भरें) | 5. नोडल डिमांड lock होने की स्थिति में सम्बन्धित जिले के सहा. निदेशक, CDEO कार्यालय के लॉग इन से अनलॉक करावे | ) 

    👉अब बुक्स विद्यालय(नोडल) में प्राप्त हो चुकी है उनकी एंट्री *FTB New Received By Nodal* के अंदर करनी है जिसमे पिछले *सत्र की नई शेष बुक* की एंट्री एवम *इस सत्र में प्राप्त की गयी नई बुक* की एंट्री करनी है।
    कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े जहाँ कोई एंट्री नही करनी वहां *0(शून्य)* भरें।
    बुक्स की संख्या एवम बुक्स का नाम मिलान कर संख्या भर कर *SAVE ALL* पर क्लिक करें।
    👉 *अगली स्टेप नोडल द्वारा फॉलो करनी है*👇
    *FTB New Distribution By Nodal*
    पर क्लिक कर अपने अधीनस्थ स्कूलो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करनी है
    *FTB के अंदर 2 बुक ग्रुप है*
     *1-8*
     *9-12*
    *ग्रुप सेलेक्ट कर स्कूल का नाम सेलेक्ट कर बुक्स की संख्या फीड* कर *SAVE ALL* कीजिये।
    अब स्कूल निम्न *स्टेप्स* फॉलो करें 👇👇
    सबसे पहले स्कूल लॉगिन कर *FREE TEXT BOOK* पर क्लिक कीजिए जो आपको SCHEMES के अंदर मिलेगा
    अब
    *FTB New Profile* पर क्लिक कीजिए
    एवम अपने स्कूल के अंदर चलने वाली बुक के सामने चेक बॉक्स के अंदर क्लिक कीजिए।
    *SAVE ALL* कीजिये
    आपकी प्रोफाइल तैयार हो गयी है।
    (नोट - 1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तक वितरण के बाद पुस्तक को remove किया जाना संभव नही होगा |)
    👉 *प्रोफाइल तैयार होने के बाद स्कूल को प्राप्त बुक्स की एंट्री की जानी है* जिसके लिए आप
    *FTB New Received By School* पर क्लिक कीजिए।
    नोडल से आपको प्राप्त बुक्स की संख्या क्लास वाइस एवम सब्जेक्ट वाइस फीड कर *save all* करें।
    (नोट - 1. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे | 2. कॉलम C1 में प्रविष्ट की जाने वाली नोडल से प्राप्त नई पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि ,नोडल से ऑनलाइन विद्यालय को पुस्तके issued किये जाने के उपरांत ही किया जाना संभव होगा| (नोडल से ऑनलाइन पुस्तके issued किये जाने पर ही निर्धारित कॉलम में ऑनलाइन प्रदर्शित होती रहेगी | )
    👉 *LAST STEP*
    बच्चो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए
    *New Distribution By School* पर क्लिक कीजिए
    संख्या भर कर सेव कीजिये।
    (नोट -1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 
    2. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व गत सत्र की अवितरित नई/ विधार्थियों से प्राप्त पुरानी /नोडल से वर्तमान सत्र में प्राप्त नई , नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि कॉलम A, B व C में किया जाना अनिवार्य है |
    3. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे)
    *महत्वपूर्ण बातें*
    Book के 2 ग्रुप है
    👉1-8(1से5 वाले स्कूल के लिए भी ये ही ग्रुप सेलेक्ट करना है)
    👉9-12(9-10 ओर 9-12 वाले स्कूल के लिए ये ग्रुप सेलेक्ट करना है।
    *कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े वेबसाइट लॉगआउट हो जाएगी* कुछ संख्या नही भरनी वह 0 भरें।
    _*फीडिंग करते समय कोई गलती हो जाये तो RESET कर उस डेटा को संशोधित किया जा सकता है*।

    Sunday, 7 July 2019

    July 07, 2019

    छात्र उपस्थिति रजिस्टर के सम्बन्ध में जानकारी

    छात्र उपस्थिति रजिस्टर के सम्बन्ध में जानकारी

    https://bhaveshverma12.blogspot.com/students-attendance-register
    STUDENT RAGISTER 

    छात्र उपस्थिति रजिस्टर विद्यार्थियों के विद्यालय में नियमित एवं सतत ठहराव की सुनिश्चितता हेतु एक सशक्त तथा प्रेरक उपक्रम एवं अभिलेख है क्योंकि उक्त रजिस्टर विद्यार्थी के विद्यालय में उपस्थिति का तथ्यात्मक प्रमाण है अतः इसमें काट-छांट, ऊपरी लेखन कदापि नहीं होना चाहिए l विद्यालय परीविक्षण के दौरान भिन्न-भिन्न विद्यालयों में छात्र उपस्थिति रजिस्टर के संधारण के भिन्न-भिन्न तरीके सामने आते हैं l अतः राजकीय विद्यालयों पर छात्र उपस्थिति रजिस्टर के संधारण में एकरूपता एवं पारदर्शिता के लिए निम्नलिखित निर्देश श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा परिपत्र दिनांक 19-07-2017 द्वारा जारी किए गए हैं -
    1-प्रत्येक कक्षा एवं वर्ग के लिए अलग-अलग छात्र उपस्थिति रजिस्टर बनाए जाएंगे l संबंधित कक्षा अध्यापक इन्हें प्रतिदिन आधार पर अद्यतन करते हुए संधारित करेंगे l
    2-छात्र उपस्थिति प्रारंभ से संधारित की जाएगी l कक्षा में गत सत्र में अनुत्तीर्ण रहे तथा पूरक परीक्षा योग्य छात्रों के नाम लिखने के पश्चात पिछली कक्षा में अनुतीर्ण छात्रों के नाम लिखे जाएं l
    3-नवीन प्रवेशांक विद्यार्थियों के नाम प्रारंभ में प्रवेश तिथि के क्रम में निरंतर रूप से लिखे जाएं तथा प्रवेश कार्य समाप्ति पश्चात सुविधानुसार वर्णमाला क्रम में अनुक्रमांक आवंटित करते हुए व्यवस्थित किए जा सकते हैं l
    4-प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति प्रतिदिन दो बार अंकित की जाएगी l मध्यांतर के पूर्व का समय पूर्वाहन एवं मध्यांतर के बाद का समय अपराहन सत्र कहा जाएगा l उपस्थिति का अंकन माह के प्रथम दिवस के कॉलम में 1, 2 द्वितीय दिवस के कॉलम में 3, 4 तथा इसी प्रकार निरंतर रूप से प्रत्येक माह में दिनांकवार विभाजित कॉलम में किया जाएगा l उक्त अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस हेतु दो मीटिंग के आधार पर प्रति मीटिंग में उपस्थिति हेतु एक अंक की वृद्धि निरंतरता में की जाएगी l
    5-उपस्थिति रजिस्टर को प्रतिदिन एवं प्रति मीटिंग संधारित करते हुए विद्यार्थी की अनुपस्थिति की स्थिति में उपस्थिति के कॉलम में लाल श्याही से “A” अथवा अवकाश को “L” से अंकित किया जाएगा l उपस्थिति रजिस्टर में कॉलम किसी भी स्थिति में रिक्त नहीं छोड़ा जाए तथा नाही उपस्थिति के कॉलम में डेस (-) लगाया जाए l
    6- स्काउटिंग, खेलकूद, एनसीसी में संस्था प्रधान की अनुज्ञा से बाहर गए छात्र-छात्रा की उपस्थिति “D” से अंकित करें इन्हें उपस्थित मानते हुए आगामी दिवस की उपस्थिति अंकित की जाए l
    7-प्रति मीटिंग उपस्थिति, अनुपस्थिति, अवकाश का योग लगाया जाए l इस प्रकार माह के अंत में कुल उपस्थिति, अनुपस्थिति अवकाश का योग लगाया जाए l प्रति मीटिंग औसत उपस्थिति तथा माह के अंत में छात्रों की वास्तविक संख्या का गोश्वारा निकाल कर जांचकर्ता व संस्था प्रधान के हस्ताक्षर कराए जाकर प्रमाणीकरण कराया जाए l माह के अंत में माह की उपस्थिति का योग गत माह के उपस्थिति पृष्ठ व संबंधित माह की कुल उपस्थिति का योग कर औसत उपस्थिति निकाल कर अंकित की जाए l प्रत्येक माह में छात्र के नाम के साथ प्रवेशांक अवश्य अंकित किया जाए l
    8-रजिस्टर के प्रारंभिक पृष्ठ पर छात्र संबंधी सूचनाएं, शुल्क ब्यौरा मय रसीद संख्या व दिनांक, शुल्क में छूट का आधार अंकित किया जाए l
    9-राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी को उपस्थिति का अंकन किया जाए तथा रविवार व अन्य अवकाश को संबंधित दिनांक के स्तंभ में लिखा जाए l
    10-अभिभावकों को प्रत्येक परख तथा अर्धवार्षिक परीक्षा पश्चात प्रगति पत्र के माध्यम से विद्यार्थी की उपस्थिति बाबत सूचना दी जाए तथा प्रतिमाह न्यू अनुपस्थिति वाले विद्यार्थियों की सूचना संबंधित कक्षा अध्यापक द्वारा संस्था प्रधान के माध्यम से अभिभावकों को आवश्यक रूप से दी जाएं l3
    11-परीक्षा परिणाम का अंकन उपस्थिति रजिस्टर में सत्र के अंतिम माह वाले पृष्ठ पर आवश्यक रूप से किया जाए 1
    12-प्रत्येक माह के अंत में उपर्युक्त अनुसार संधारित छात्र उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज उपस्थिति सूचना का अंकन तत्काल कक्षा वार शाला दर्पण पोर्टल पर करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए l

    https://bhaveshverma12.blogspot.com/students-attendance-register-how-to-maintain-students-attendance-register/
    BHAVESH VERMA
    THANK YOU

    Tuesday, 2 July 2019

    July 02, 2019

    राजीव गांधी करियर पोर्टल

    राजीव गांधी करियर पोर्टल


    https://bhaveshverma12.blogspot.com/https:/www.rajcareerportal.com/
    अपना हक़ है शिक्षा 

    उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अध्य्यन के समय व पश्चात एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति हेतु सम्पूर्ण जानकारी के लिए एक पोर्टल की स्थापना की है जिसके माध्यम से राज्य के लाखों विद्यार्थियों को सम्पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस पोर्टल के माध्यम से प्रमुखतया स्कूल शिक्षा पश्चात विभिन्न कॉलेजों में मिलने वाली उच्च शिक्षा, विभिन्न केरियर, छात्रवृत्ति व योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
    राजस्थान सरकार की रोजगारोन्मुखी शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी पहल है। इसके तहत कक्षा *9 से 12* तक के विद्यार्थियों के लिए *कैरियर मार्गदर्शन, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, स्कॉलरशिप्स, रोजगार पाठ्यक्रमों* के बारे
    में विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण ऑनलाईन जानकारियां मिल सकेगी। *यूनिसेफ के सहयोग से तैयार यह पोर्टल पूरे देश में राजस्थान में ही सबसे पहले तैयार किया* गया है।

    प्रदेश में देश का पहला राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल जिसका विधिवत शुभारम्भ माननीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समस्त सरकारी विद्यालयों (मावि/उमावि) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है।
    इसके जरिए विद्यार्थियों को कॅरियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों एवं रोजगार पाठ्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी।
    राज्य के राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत *लगभग 23 लाख विद्यार्थियों* को कॅरियर निर्माण हेतु उचित मार्गदर्शन एवं अवसर प्राप्त होगा। जिसमें विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेज, उच्च शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों के कॅरियर उपयोगी कोर्सेज, प्रवेश परीक्षाओं, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

    *इस पोर्टल के माध्यम से कक्षा 9 से 12 के छात्र/छात्रा हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं* में 14 देशों
    (Countreis) के 200+ व्यावसायिक, 237 प्रोफेशन, 10000+ कॉलेज/विद्यालय, 960+ छात्रवृत्तियां, 955+ प्रवेश परीक्षाओं एवं 455+ कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

    *राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल: कैसे इस्तेमाल में ले। 

    सम्पूर्ण क्रिया विधि।*

    राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल के उपयोग का तरीका निम्नानुसार है-

    👉1. सबसे पहले आप गूगल में rajcareerportal.com को क्लिक करें।

    👉2. इस लिंक पर जाने के पश्चात आपको लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने हेतु एक विद्यार्थी से दो जानकारी चाही जाती है।
    Student unique ID व Password
    👉3. Students unique ID से तातपर्य है- शाला दर्पण हेतु स्कूल की 6 अक्षरों (डिजिट) वाली आईडी व विद्यार्थि का एसआर नम्बर।
    उदाहरणार्थ- स्कूल की आईडी मान लीजिए 220445 है एवम विद्यार्थी की एसआर आईडी 1076 है तो अब स्टूडेंट यूनिक आईडी हो गई है 2204451076 हो गई है।
    👉4. इसके पश्चात आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा जो कि वर्तमान में 123456 है। (बाई डिफॉल्ट) इस पासवर्ड को बदलने का ऑप्शन है।
    👉5. इसके बाद जब आप लॉगिन हो जाएंगे तो आपके समक्ष केरियर सम्बंधित जानकारी, कॉलेज सम्बंधित जानकारी, प्रवेश परीक्षा सम्बंधित जानकारी व छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता व फेलोशिप सम्बंधित जानकारी उपलब्ध होगी।
    👉6. इस वेबपोर्टल पर फिल्टर सुविधा दे रखी है जिसके माध्यम से आप सूचना ही प्राप्त कर सकते है।
    👉7. एक बार लॉगिन होने के पश्चात एक विद्यार्थी अपना पासवर्ड चेंज कर सकता है।
    👉8. प्रत्येक विद्यार्थी हेतु पूर्व में ही प्रोफाइल निर्मित है जिसमे नाम, स्कूल नाम, कक्षा, स्कूल आईडी नम्बर, यूआईडी नम्बर, फेमिली डिटेल, विद्यार्थी पैशन है। लॉगिन होने के पश्चात विद्यार्थी प्रोफाइल चेंज कर सकता है।
    👉9. एक विद्यार्थी “कैरियर सम्बंधित जानकारी” के तहत विभिन्न प्रोफेशनल व वोकेशनल केरियर की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
    👉10. विद्यार्थी जब “कॉलेज सम्बंधित जानकारी” पर क्लिक करेंगे तो विभिन्न कॉलेजों में चल रहे विभिन्न कोर्स की डिटेल यानी कोर्स अवधि, कोर्स प्रकार इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
    👉11. विद्यार्थी “प्रवेश परिक्षा सम्बंधित जानकारी” पर क्लिक करके वर्तमान में आरम्भ होने वाले कोर्स की परीक्षा अवधि, एलीजिबलिटी, एज क्राइटेरिया, एग्जाम पेटर्न, एडमिशन क्राइटेरिया, सीट सँख्या, एप्लिकेशन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी ले सकेंगे।
    *नोट- यह वेबपोर्टल अभी आरम्भिक चरण में है केवम भविष्य में इसमें अनेक विशेषताओं को जोड़ा जाएगा।*
                                                                         !! धन्यवाद !!

    Wednesday, 26 June 2019

    June 26, 2019

    स्वास्थ्य नारे लेखन

    स्वास्थ्य सम्बन्धित नारे लेखन 



    स्वास्थ्य सम्बन्धित नारे लेखन जिसके माध्यम से आप स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता फैला सकते हो ! तो चले जाने -




    https://bhaveshverma12.blogspot.com/slogan-on-health-in-hindi/

    स्वास्थ्य नारे लेखन


    1. स्कूल शौचालय का हो उपयोग, मिटे गंदगी , भागे रोग !

     2.खाने के पहले ,शौच के बाद, साबुन से धोये अपने हाथ !

    3. शौचालय रखरखाव की जब बारी,हम सबकी होती जिम्मेदारी ! 

    4. हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना !

     5.गांधीजी के सपनो का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे ! 

     6.बापू का घर-घर पहुचे सन्देश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश !

     7.चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान !

    8.जहाँ रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई !

    9.कदम से कदम बढ़ाते जाओ, स्वच्छता की तरफ मिलकर जुट जाओ !

    10. खूबसूरत होगा देश हर छोर, क्यूंकि हम करेंगे सफाई चारो ओर !

    11. स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण है !



    https://bhaveshverma12.blogspot.com/slogan-on-health-in-hindi/

    स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत 

    12.प्रत्येक व्यक्ति को स्वय स्वच्छता कामगार होना चाहिए !
    13. स्वच्छता ईश्वरीयता के समकक्ष है !
    14.गाँव-गाँव गली-गली ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनाएंगे
    15.स्वच्छता से करेंगे ऐसा काम, हो जाए पुरे विश्व में अपना नाम !

    16.स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान , तभी तो बनेगा मेरा प्यारा भारत देश महान !

    17. लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है !

    18.स्वच्छता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है ! 
    19.स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ 



    https://bhaveshverma12.blogspot.com/slogan-on-health-in-hindi/

    स्वास्थ्य ही सेवा है !




    20.सफाई से जिसने नाता तोडा , खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा !
    21. साफ़-सफाई अपनाना है , भारत को स्वच्छ बनाना है !
    22. स्वस्थ्य माहौल स्वस्थ लोगो को बनाता है !
    23.साफ़ सफाई पर दे ध्यान | यही है अच्छे स्वास्थ्य की पहचान !
    https://bhaveshverma12.blogspot.com/2017/02/top-25-save-trees-slogans-in-hindi-पेड़-बचाओ-स्लोगन.html
    पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ  !

    24.पहले रखेगे अपने शरीर का ध्यान, फिर तभी कर सकेगे सारे काम
    25.जो लोग करते खुद की साफ सफाई, फिर उन्हें नही लेनी पड़ती है दवाई !
    26.यदि स्वास्थ्य के प्रति है जागरूक, तभी कर सकते है सफल जीवन का रुख !

                                                            !! धन्यवाद !!